सोमवार, 24 मार्च || आत्मिक अमृत
- Premalatha John
- Mar 24
- 2 min read
अध्ययनः मत्ती 21ः1-11
मैं यहाँ हूँ प्रभु, मुझे भेजो! मेरा उपयोग करो!
‘ तो यीशु ने दो चेलों को यह कहकर भेजा, “सामने के गाँव में जाओ। ‘ - मत्ती 21ः2
यीशु अपने मिशन में स्पष्ट थे - उनके लिए पहले क्रूस था, फिर मुकुट। अपने दो शिष्यों और गधे के कुछ अज्ञात मालिकों को क्रूस के रास्ते में विजयी प्रवेश के दिव्य मिशन को प्रकट करने में, वे उनका उपयोग करने में प्रसन्न थे। यह महत्वपूर्ण है कि हम देखें कि कैसे हमारे प्रभु ने पुराने नियम की भविष्यवाणियों के सूक्ष्म विवरणों का भी ध्यान रखा जो उनके मसीह होने की पुष्टि करते हैं। (जकर्याह 9ः9) यह बिल्कुल स्पष्ट है कि सर्वज्ञ प्रभु, गधे और उसके बच्चे को अपने पास आने की आज्ञा दे सकते थे! लेकिन ईसा मसीह ने इस मिशन में उनकी सेवा करने के लिए अपने दो शिष्यों को बेथफेज गांव भेजा और उन्होंने गधे के मालिकों को उनकी देखभाल के लिए इस्तेमाल किया। जब दाऊद अबशालोम के सामने से भागा, तो जंगल में बर्जिल्लै और अन्य लोग उसके लिये भोजन और रसद लेकर उससे मिलने आये। जब दाऊद अपने सिंहासन पर पुनः बैठा, तो उसने पुराने वफादार बर्जिल्लै को अपने साथ आने के लिए आमंत्रित किया ताकि वह उसे बनाए रख सके। बर्जिल्लै ने अपने राजा, जिससे वह प्यार करता था और जिसकी सेवा करने में उसे खुशी मिलती थी, उन पर बोझ न बनने के लिये इस पेशकश को इनकार कर दिया।
प्रिय मित्रों, हमारे राजा यीशु हमारे लिए क्रूस पर गए और उन्होंने हमारी ओर से परमेश्वर का दंड सहा। यह जानने के बाद, क्या दाऊद के लिए बर्जिल्लै ने जो किया उससे कम हम परमेश्वर के लिये, कर सकते हैं? हमारे राजा को अपनी वफादार प्रजा की वफादार सेवा से ख़ुशी मिलती है। हम उन दो शिष्यों की तरह हो सकते हैं जिन्हें मसीह ने एक विशेष मिशन पर भेजा था या हम गधे के मालिकों की तरह हो सकते हैं और उन्हें हमसे वह सब मुफ्त में दे सकते हैं जो उन्हें चाहिए। आइए हम ऐसे महान राजा के काम आना अपना सबसे बड़ा सौभाग्य समझें।
प्रार्थनाः प्रिय प्रभु, मेरे प्रति अपने प्रेम के कारण, आप मुझे पाप के चंगुल से बचाने के लिए क्रूस पर गए। बदले में मैं आपको क्या दे सकता हूँ? मेरे अपूर्ण प्रेम और आपके प्रति मेरी सेवा के अलावा और कुछ नहीं! मैं आपके द्वारा किसी भी मिशन पर भेजे जाने या आप जो कुछ भी मुझसे चाहते हैं वह देने को तैयार हूं। मेरा उपयोग करो प्रभु! आमीन।
Our Contact:
EL-SHADDAI LITERATURE MINISTRIES TRUST, CHENNAI - 59.
Office: +91 9444456177 || https://www.honeydropsonline.com
Comentarios