top of page

शनिवार, 16 नवंबर आत्मिक अमृत

अध्ययनः1 कुरिन्थियों 4ः14-16


पौलुस - एक आध्यात्मिक पिता


“पौलुस ३ मसीह यीशु का प्रेरित है, तीमुथियुस के नाम जो विश्वास में मेरा सच्चा पुत्र है” - 1 तीमुथियुस 1ः1,2

पौलुस के नाम का उल्लेख करते समय, हम उसे एक मिशनरी, एक प्रेरित, एक प्रार्थना योद्धा, कलीसिया का उत्पीड़क इत्यादि के रूप में सोचते हैं। इन सबके अलावा, पौलुस को एक आध्यात्मिक पिता के रूप में भी नामित किया जा सकता है। सबसे पहले हम 1 कुरिन्थियों 4ः14 में पौलुस के आध्यात्मिक पितात्व के बारे में पढ़ते हैं। कुरिन्थियों कलीसिया में, पौलुस ने सुसमाचार के बीज, जिसे उसने उनके दिलों में बोया, उसके माध्यम से बड़ी संख्या में आध्यात्मिक बच्चों को जन्म दिया। उन्होंने कुरिन्थियों को ‘‘मेरे प्यारे बच्चों‘‘ के रूप में संबोधित किया और उन्होंने आगे कहा, ‘‘मसीह यीशु में सुसमाचार के माध्यम से मैं तुम्हारा पिता बन गया।‘‘ पौलुस तीमुथियुस के आध्यात्मिक पिता भी थे। पौलुस अपनी दूसरी मिशनरी यात्रा के दौरान डर्बे और लिस्ट्रा क्षेत्र में पहली बार तीमुथियुस से मिले। (प्रेरितों 16ः1-3) उस समय तीमुथियुस पहले से ही एक आस्तिक था। विश्वासियों ने उसे पौलुस से मिलवाया और उन्होंने उसके बारे में अच्छी जानकारी दी। इस युवक में आध्यात्मिक क्षमता को पहचानते हुए, पौलुस ने उसे अपनी आगे की यात्राओं में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। उस समय से तीमुथियुस पौलुस का पुत्र बन गया और पौलुस की मृत्यु तक वह सबसे भरोसेमंद सहकर्मी था। तीमुथियुस को पौलुस से जो निर्देश मिला था वह कक्षा में व्याख्यान के रूप में नहीं था, बल्कि दबाव भरे जीवन के तमाम उतार-चढ़ाव के बीच था। इससे भी अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि उसने प्रत्यक्ष रूप से देखा कि पौलुस ने जो उपदेश दिया था वह कैसे उसका वास्तव में अभ्यास करता था। तीसरा, पौलुस थिस्सलुनिकियों का आध्यात्मिक पिता भी था। 1 थिस्सलुनीकियों 2ः11 में उन्होंने कहा, ‘‘तुम जानते हो कि जैसा पिता अपने बालकों के साथ व्यवहार करता है, वसे ही हम भी तुम में से हर एक अ को उपदेश करते, और शांति देते, और समझाते थे कि तुम्हारा चाल-चलन परमेश्वर के योग्य हो“ इसके अलावा, पौलुस तीतुस, सीला और कई अन्य लोगों के आध्यात्मिक पिता भी थे।


प्रिय मित्रों, क्या हमारे पास आध्यात्मिक माता-पिता हैं? यदि हां, तो आइए हम उनके लिए परमेश्वर को धन्यवाद दें, क्योंकि उनकी मदद के बिना हम अपने आध्यात्मिक जीवन में इतना आगे नहीं बढ़ पाते थे। बदले में, क्या हम किसी के आध्यात्मिक माता-पिता के रूप में कार्य कर रहे हैं? यदि नहीं, तो आइए हम युवा पीढ़ी को प्रभु के लिए खड़े होने और चमकने के लिए मार्गदर्शन करने की पूरी कोशिश करें।

प्रार्थनाः प्रिय पिता, मैं अपने आध्यात्मिक माता-पिता के लिए आपका आभारी रहूँ। अनेक युवाओं के आध्यात्मिक माता-पिता बनने में मेरी सहायता करें। उन्हें प्रेरित करने, प्रोत्साहित करने और उन्हें ईश्वरीय मार्ग पर ले जाने के लिए मुझे अपनी बुद्धि दीजिए। मेरा जीवन उनके लिए एक आदर्श बने ताकि वे भी मसीह के प्रेम को प्रतिबिंबित कर सकें। आमीन
 
 

Our Contact:

EL-SHADDAI LITERATURE MINISTRIES TRUST, CHENNAI - 59.

Office: +91 9444456177 || https://www.honeydropsonline.com

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page