अध्ययनः. मत्ती 7ः7-11
मुझे पवित्र आत्मा से भर दो
‘आत्मा को न बुझाओ। ‘ (1 थिस्सलुनिकियों 5ः19). ‘
३ पर आत्मा से परिपूर्ण होते जाओ। ‘ (इफिसियों 5ः18)
एक ईसाई को अपने आध्यात्मिक जीवन में सबसे आवश्यक चीज पवित्र आत्मा की पूर्ति है। सुसमाचार का प्रचार करने, बीमारों को ठीक करने, दुष्टात्माओं को निकालने और गवाही देने वाला जीवन जीने के लिए अपने शिष्यों को पाप से सने संसार में भेजने से पहले, यीशु ने उन्हें यरूशलेम में रहने और पवित्र आत्मा प्राप्त करने की आज्ञा दी। हम प्रेरितों के काम 1ः8 में पढ़ते हैं, यीशु ने उनसे कहा, ‘‘जब पवित्र आत्मा तुम पर आएगा तब तुम सामर्थ्य पाओगेय और यरूशलेम में, और सारे यहूदिया और सामरिया में, और पृथ्वी की छोर तक मेरे गवाह होगे।“ इसलिए, पवित्र आत्मा की शक्ति हमारे लिए अत्यधिक मूल्यवान है जिसके बिना हम प्रभावी ढंग से प्रभु की सेवा नहीं कर सकते है। कोरी टेन बूम इसे एक सुंदर चित्रण के साथ समझाती हैंः एक दस्ताना कुछ नहीं कर सकता, लेकिन जब किसी व्यक्ति के हाथ में दस्ताना होता है, तो यह बहुत कुछ कर सकता है। यह खाना बना सकता है, यह लिख सकता है और यह कई काम कर सकता है। यह दस्ताना नहीं बल्कि दस्ताना में जो हाथ है जो काम करता है। कल्पना करें कि पूरे हाथ की बजाय केवल एक उंगली ही दस्तानों में डाल दी जाए तो यह बिल्कुल निराशाजनक होगा। ऐसा ही हमारे साथ भी है। हम दस्ताने हैं, और पवित्र आत्मा वह हाथ है जो सब कुछ कर सकता है। लेकिन हमें उसे अपना पूरा जीवन देना होगा। इफिसियों 5ः18 में, पौलुस कहते है, ‘‘आत्मा से परिपूर्ण होते जाओ।‘‘ आइए हम याद रखें कि केवल अगर हम अपने जीवन से कुछ चीजों - कुछ दोस्ती, कुछ आदतें, व्यक्तिगत शौक, आदि, जो हमें यीशु का अनुसरण करने में बाधा डालते हैं - को हटा दें और त्याग दें - तो पवित्र आत्मा हमें पूरी तरह से और परिपूर्णता से भरने में सक्षम होगा। तभी वे हमें प्रभावी ढंग से उपयोग कर सकते है। केवल तभी हम उनसे हमारे अंदर और हमारे माध्यम से महान कार्य पूरा करने की उम्मीद कर सकते हैं।
प्रिय दोस्तों, आइए हम अपने जीवन से सभी अवांछित चीजों को हटाने में संकोच न करें, और पवित्र आत्मा को अपने दिलों और जीवन पर पूरी तरह से कब्जा करने दें।
प्रार्थनाः सर्वशक्तिमान परमेश्वर, मैं हर समय आपकी पवित्र आत्मा से भरा रहना चाहता हूँ। मेरी मदद करें कि मैं उन सभी सांसारिक अशुद्ध चीजों को हटा दूं जो मेरे जीवन पर हावी हैं ताकि मैं आपको अपना पूरा दिल और अपना पूरा जीवन विशेष रूप से आपके लिए दे सकूँ। यीशु के नाम पर मैं प्रार्थना करता हूँ। आमीन।
Our Contact:
EL-SHADDAI LITERATURE MINISTRIES TRUST, CHENNAI - 59.
Office: +91 9444456177 || https://www.honeydropsonline.com
Comments