top of page

रविवार, 22 दिसंबर || आत्मिक अमृत

अध्ययनः मत्ती 1ः1-17


यीशु की वंशावली में परमेश्वर की कृपा बहुतायत से प्रदर्शित हैं


क्योंकि पवित्र करनेवाला और जो पवित्र किए जाते हैं, सब एक ही मूल से हैंय इसी कारण वह उन्हें भाई कहने से नहीं लजाता।“ - इब्रानियों 2ः11

हमारे प्रभु की वंशावली में, हमें तीन महिलाओं के नाम मिलते हैं जो पाप के लिए कुख्यात थीं - तामार, राहब और बाथशेबा। तामार अन्यजाति, व्यभिचारी, अनैतिक और वेश्या थीय राहाब कनानी, वेश्या और झूठ बोलनेवाली थीय बतशेबा एक व्यभिचारिणी थी। यह हमें यह बताने के लिए है कि यीशु की पृष्ठभूमि पर काले धब्बे थे। यह साफ पारिवारिक वृक्ष नहीं था! फरीसियों और धार्मिक नेताओं को, जिन्होंने अपनी घृणा व्यक्त की, यीशु ने उत्तर दिया, ‘‘मैं धर्मियों को नहीं, परन्तु पापियों को बुलाने आया हूँ।‘‘ (मत्ती 9ः13) इससे उनका तात्पर्य यह था कि फरीसी जो स्वयं को श्रेष्ठ समझते थे, उन्हें भी कर वसूलने वालों और वेश्याओं की तरह एक उद्धारकर्ता की आवश्यकता थी। 


	प्रिय मित्रो, आप सोच सकते हैं, “परन्तु मैं वेश्या या कर लेनेवाले के समान पापी नहीं हूँ। मैं इतना नीच पापी नहीं हूँ!” सावधान रहें। फरीसियों ने यही गलती की थी। उनकी आत्म-धार्मिकता ने उन्हें परमेश्वर द्वारा भेजे गए उद्धारकर्ता को अस्वीकार करने के लिए प्रेरित किया। इसलिए सबसे पहले, हमें यह पहचानने की आवश्यकता है कि हमने पवित्र परमेश्वर के विरुद्ध पाप किया है, और हमारे सभी अच्छे कर्म हमारे पापों का प्रायश्चित नहीं करेंगे। हमें एक उद्धारकर्ता की आवश्यकता है, और यीशु वह उद्धारकर्ता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका अतीत कैसा दिखता है, या आपका वर्तमान कैसा लगता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने क्या किया है, यीशु आपको बचा सकते हैं। वे आपको एक नई शुरुआत दे सकते है। यदि एक वेश्या को बचाया जा सकता है, यदि एक हत्यारे को रूपांतरित किया जा सकता है, यदि एक व्यभिचारी व्यक्ति शुद्ध हो सकता है, तो आपके लिए आशा है। यह अजीब लग सकता है कि आप जितने बुरे होंगे आप परमेश्वर की कृपा के लिए उतने ही बेहतर उम्मीदवार होंगे। वे आपके लिए वह करने आये है जो आप अपने लिए नहीं कर सकते है। वे आपको पापों से बचाने आये। वही कृपा जो कुख्यात लोगों ने अनुभव की थी, अब आपके लिए उपलब्ध है। यीशु के पास आओ। टालो मत। आज मोक्ष का दिन है।

प्रार्थनाः प्रिय प्रभु, मैं अपने पापों को आपसे न छिपाऊं। मैं स्वीकार करता हूं कि मैंने आपके विरुद्ध पाप किया है। यीशु के खून के अलावा ऐसा कुछ भी नहीं है जो मुझे मेरे पाप से शुद्ध कर सके। मुझे क्षमा करो, प्रभु। मुझ पर दया करो। मेरे अंदर एक साफ दिल पैदा करो और मेरे अंदर एक सही भावना का नवीनीकरण करो। आमीन
 
 

Our Contact:

EL-SHADDAI LITERATURE MINISTRIES TRUST, CHENNAI - 59.

Office: +91 9444456177 || https://www.honeydropsonline.com

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page