top of page

रविवार, 20 अप्रैल || जाओ! बताओ! यीशु जी उठे हैं!


आत्मिक अमृत अध्ययनः मत्ती 28ः 1-10


‘‘और शीघ्र जाकर उसके चेलों से कहो कि वह मृतकों में से जी उठा है...‘‘ - मत्ती 28ः 7

हम आप सभी को पुनरुत्थान दिवस की शुभकामनाएँ देते हैं! आज सुबह यह कहते हुए कितनी खुशी हो रही है, ‘‘हालेलुयाह! मसीह जी उठे हैं! वह कब्र जहाँ उन्हें रखा गया था, वह खाली है! मेरा यीशु हमेशा के लिए जीवित है।”



सप्ताह के पहले दिन की सुबह, प्रभु के सूली पर चढ़ने के तीन दिन बाद, यीशु के अनुसरण करने वाली कुछ महिलाएँ उनके शरीर का अभिषेक करने के लिए सुगन्धित वस्तुएँ के साथ उनकी कब्र के पास पहुँचीं। जैसे ही वे कब्र के पास पहुँचीं, धरती हिल गई, एक देवदूत प्रकट हुआ और उसने कब्र से पत्थर हटा दिया, और महिलाओं को सबसे बड़ी और सबसे रोमांचक खबर सुनाई, “मत डरो ... जी उठा है, ... आओ, यह स्थान देखो, जहाँ प्रभु पड़ा था। और शीघ्र जाकर उसके चेलों से कहो।”


पुनरुत्थान दिवस का संदेश आदेशों से भरा संदेश है। एक बार जब हम यीशु की खाली कब्र देख लेते हैं, एक बार जब हम यह मान लेते हैं कि वे जी उठे हैं, तो हमें जाकर बताने का आदेश दिया जाता है। ब्रिटिश प्रचारक डब्ल्यू.ई.सैंगस्टर को एक लाइलाज बीमारी हो गई थी, जिससे धीरे-धीरे उनकी मांसपेशियां कमजोर होने लगीं, उनकी आवाज बंद हो गई और वे निगलने में असमर्थ हो गए। लेकिन उन्होंने प्रचार जारी रखा, जब तक कि उनकी आवाज पूरी तरह से खत्म नहीं हो गई। अपनी मृत्यु से कुछ सप्ताह पहले पुनरुत्थान दिवस की सुबह उन्होंने लिखा, ‘‘पुनरुत्थान दिवस की सुबह उठना और बिना आवाज के चिल्लाना भयानक है, ‘‘वे जी उठे हैं!‘‘ लेकिन आवाज होने पर भी चिल्लाना न चाहना और भी भयानक होगा।‘‘


प्रिय मित्रों, यह समय नहीं है कि हम उनकी कब्र के पास प्रशंसा और उत्साह के साथ रुकें। हमें दुनिया को खुशखबरी सुनाने की जरूरत है। पुनरुत्थान का संदेश हमें कार्रवाई के लिए बुलाता है! चलो चलें और बताएं!

प्रार्थनाः प्रिय प्रभु, आपका धन्यवाद कि आप स्वर्ग में और मुझमें जीवित हैं। मुझे आपके पुनरुत्थान के उत्साह को अकेले न रखने दें, बल्कि मुझे जाकर इसे खोई हुई दुनिया को तत्काल बताने दें। मुझे विलंब न करने दें क्योंकि हजारों लोग प्रतिदिन बिना किसी उम्मीद के मर रहे हैं और उन्हें उद्धार की इस खुशखबरी की जरूरत है। आमीन।
 
 

Our Contact:

EL-SHADDAI LITERATURE MINISTRIES TRUST, CHENNAI - 59.

Office: +91 9444456177 || https://www.honeydropsonline.com

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page