top of page

मंगलवार, 01 अप्रैल || आत्मिक अमृत

अध्ययनः यशायाह 40ः 31


चील जैसी ताकत


‘परन्तु जो यहोवा की बाट जोहते हैं, वे नया बल प्राप्त करते जाएँगे‘ - यशायाह 40ः31

पवित्र शास्त्र के महत्वपूर्ण उपदेशों में से एक ‘‘प्रभु की प्रतीक्षा‘‘ करने का आह्वान है। यद्यपि परमेश्वर प्रतीक्षा करने वालों के लिए अपने आशीर्वाद का वादा करते है, फिर भी प्रतीक्षा करना हम सभी के लिए सबसे कठिन कामों में से एक लगता है। इंतजार करना इतना कठिन क्यों है? क्योंकि हमारा मानव स्वभाव यह है कि हम मामलों को अपने हाथों में लेने और अपनी ही योजनाओं का पालन करने के लिए प्रवृत्त होते हैं। लेकिन जब हम अपने मामलों को परमेश्वर के हाथों में सौंपना सीखते हैं और आत्मविश्वास के साथ इंतजार करते हैं, तब भी जब हमारे पास संदेह और डर का कारण है, तो वे हमें परीक्षणों के दौरान मजबूत करेंगे। इसे हम उकाबों के उदाहरण से समझ सकते हैं। एक उकाब को तूफान आने से बहुत पहले ही पता चल जाता है कि कब तूफान आने वाला है। यह एक ऊंचे स्थान पर उड़ता है और हवाओं के आने का इंतजार करता है। जब तूफान आता है तो वह अपना पंख फैलाता है ताकि हवा उसे उठा ले और तूफान से ऊपर उठता है। जब तूफान नीचे चल रहा होता है, चील उसके ऊपर उड़ रहा होता है। वह तूफान से बचने की कोशिश नहीं करता है, बल्कि वह बस तूफान का इस्तेमाल खुद को ऊपर उठाने के लिए करता है। दूसरे शब्दों में, वह तूफान लाने वाली हवाओं पर उढ़ता है।


प्रिय दोस्तों, जब जीवन के तूफान हमारे ऊपर आते हैं, तो हम परमेश्वर की प्रतीक्षा करके और अपने मन को उनकी ओर लगाकर उनसे ऊपर उठ सकते हैं। तूफानों को हम पर काबू पाना नहीं होता है। परमेश्वर हमें मजबूत करेंगे। उनकी शक्ति हमें काले बादलों से ऊपर उठा देगी, ताकि हम तूफानों की हवाओं पर सवारी कर सकें। हालात कठिन होने पर भी हम निराश नहीं होंगे क्योंकि हम परमेश्वर की ताकत पर भरोसा करेंगे, न कि अपनी ताकत पर। आइए हम परमेश्वर से प्रार्थना करें कि वे हमें उनकी ओर देखने और उनके वादों का इंतजार करने में सक्षम बनाए ताकि हम नई ताकत के साथ आगे बढ़ सकें।

प्रार्थनाः प्रिय प्रभु, मैं प्रार्थना करता हूं कि मैं अपनी समस्याओं और परीक्षाओं से ऊपर उठकर आपको देख सकूं। और जैसे ही मैं आपके वादों पर प्रतीक्षा करता हूं, मुझे अधिक आत्मविश्वास, अधिक विश्वास और अधिक भरोसा के साथ सशक्त बनाएं। मुझे उकाब की तरह पंखों के सहारे ऊपर उठने में मदद करें। मेरी शक्ति को नवीनीकृत करो ताकि मैं थक न जाऊँ। आमीन
 
 

Our Contact:

EL-SHADDAI LITERATURE MINISTRIES TRUST, CHENNAI - 59.

Office: +91 9444456177 || https://www.honeydropsonline.com

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page