top of page

बुधवार, अक्टूबर 09 अध्ययनः प्रकाशितवाक्य 2ः 1-7

आत्मिक अमृत

क्या हम भटके हुए विश्वासी हैं?

इसलिये स्मरण कर कि तू कहाँ से गिरा है, और मन फिरा३” (प्रकाशितवाक्य 2ः5)


भटकना एक दावा करने वाले ईसाई के जीवन में एक ऐसा मौसम है जब पाप मजबूत हो जाता है और परमेश्वर के प्रति उसकी आज्ञाकारिता कम हो जाती है। भटकना एक ऐसी स्थिति है जो आध्यात्मिक उदासीनता या परमेश्वर की चीजों के प्रति उपेक्षा के परिणामस्वरूप होती है। भटके हुए ईसाई अभी भी ईसाई हैं जो यीशु को अपने उद्धारकर्ता के रूप में जानते हैं, लेकिन उन्होंने उनके प्रति घनिष्ठता और स्नेह खो दिया है जिसका वे पहले कभी आनंद लेते थे। परमेश्वर की अच्छाई का एक अद्भुत साक्ष्य होने के बजाय, अब उनमें और दुनिया के लोगों के बीच अंतर देखना मुश्किल है। संक्षेप में, वे ईसाई धर्म के लिए एक ख़राब विज्ञापन हैं। एक भटका हुआ इसाई सबसे अधिक दुखी होता है क्योंकि वह एक समय प्रभु के साथ सही संबंध में था, पाप से बचा हुआ था, फिर भी अब वह मोक्ष में आनन्दित होने की धन्य अवस्था से गिर गया है।


प्रिय दोस्तों, भटकना कभी भी तेज धमाके से शुरू नहीं होता है। यह चुपचाप, धीरे-धीरे और सूक्ष्मता से शुरू होता है। ईसाई जीवन बिल्कुल बर्फ की पहाड़ी पर चढ़ने जैसा है। हम ऊपर की ओर नहीं खिसक सकते है। हमें हर कदम बर्फ की कुल्हाड़ी से काटना पड़ता है। काटने और छीलने में निरंतर परिश्रम से ही हम कोई प्रगति कर सकते हैं। यदि हम आगे बढ़ना छोड़ देंगे तो हम निश्चित रूप से पीछे की ओर खिसकेंगे, दूसरे शब्दों में हम पीछे की ओर भटकेंगे। हम कभी स्थिर नहीं रह सकते है। आइए हम सावधान रहें। हमारी पुरानी शारीरिक प्रकृति एक ‘‘कुशल झूठ बोलने वाली‘‘ है और लगातार हमें यह विश्वास दिलाकर धोखा देने की कोशिश करती है कि हम पाप कर सकते हैं और उससे बच सकते हैं। इसलिए गहरे पश्चाताप और सच्चे विश्वास के साथ, आइए हम अपने भटकाव से वापस लौटने का रास्ता खोजें। याद रखें, हमारा वर्तमान उद्धार और भविष्य का शाश्वत जीवन परमेश्वर के साथ दृढ़ता से चलने पर निर्भर करता है। 
प्रार्थनाः प्रिय प्रभु, मैं स्वीकार करता हूं कि मैं आपके तरीकों और आपके वचन से दूर हो गया हूं। मैंने वह मधुर संगति खो दी है जो कभी आपके साथ थी। मैं एक ईसाई का बुरा विज्ञापन हूँ। मुझे क्षमा करो, प्रभु। मुझे अपना मार्ग बहाल करने और एक बार फिर से मोक्ष के आनंद का आनंद लेने में मदद करें। आमीन
 

Our Contact:

EL-SHADDAI LITERATURE MINISTRIES TRUST, CHENNAI - 59

Office : +91 9444456177 || https://www.honeydropsonline.com

Comentários

Avaliado com 0 de 5 estrelas.
Ainda sem avaliações

Adicione uma avaliação
bottom of page