अध्ययनः. 1 राजाओं 17ः1-9
क्या आपका झरना सूख गया है?
‘कुछ दिनों के बाद उस देश में वर्षा न होने के कारण नाला सूख गया। ‘ - 1 राजाओं 17ः7
कौन सा नाला सूख गया? वह नाला, जो स्वयं प्रभु ने एलिय्याह भविष्यवक्ता को दिखाया था! वह नाला जिसने उसकी प्यास बुझाई और उसके जीवन को तब जीवित रखा जब इस्राएल की पूरी भूमि भयंकर सूखे में थी! वह झरना जिसने संकट के समय उसे शरण दी थी! हमें आश्चर्य हो सकता है कि प्रभु ने इसी नाले को क्यों सूखने दिया। क्या वह वही नहीं था जिसने एलिय्याह को केरीथ घाटी में छिपने और नाले से पानी पीने का निर्देश दिया था? क्या वह वही नहीं था जिसने कौवों को आज्ञा दी थी, कि वे उसे प्रतिदिन वहीं चराएं? भले ही अन्य सभी क्षेत्रों में बारिश न हो, परमेश्वर चमत्कारिक ढंग से नाले को सूखने से बचा सकते थे। हैं ना? फिर उन्होंने एलिय्याह के जीवन में ऐसी चीज की अनुमति क्यों दी? दो कारण से हो सकते है। सबसे पहले, एलिय्याह के विश्वास और उसकी आज्ञाकारिता का परीक्षण करना। वे एलिय्याह की प्रतिक्रिया देखना चाहते थे जब भोजन और पानी का दैनिक प्रावधान बंद कर दिया गया था। दूसरा, प्रभु के मन में एलिय्याह के लिए कुछ बेहतर था - एक बेहतर जगह, बेहतर भोजन और बेहतर संगति। उन्होंने उससे कहा, ‘‘चलकर सीदोन के सारपत नगर में जाकर...‘‘, और वहां उन्होंने उसकी देखभाल के लिए एक विधवा को नियुक्त किया। और परिणाम क्या हुआ? एलिय्याह और विधवा दोनों ने आशीर्वाद प्राप्त किये। एलिय्याह उसकी आज्ञाकारिता के लिए, और विधवा भविष्यवक्ता के वचन पर उसके बच्चों जैसे विश्वास और उसके आतिथ्य के लिए।
प्रिय दोस्तों, कभी-कभी हमें भी अपने जीवन में कुछ ‘‘सूखी हुई धाराओं‘‘ का सामना करना पड़ता है - वित्त की धारा, या स्वास्थ्य की धारा, या रिश्ते की धारा। कोई भरोसेमंद दोस्त हमें धोखा दे सकता है, या हम किसी प्रियजन को खो सकते है। जब ऐसे झरने सूख जाते हैं तो हमें निराश नहीं होना चाहिए। आइए हम समझें कि ये प्रभु द्वारा उनके प्रति हमारे विश्वास और उनके वचनों के प्रति हमारी आज्ञाकारिता को परखने के लिए दी गई लिटमस परीक्षाएँ हैं। जब वे एक नाले को सुखा देते है, तो वे निश्चित रूप से एक बेहतर नाले को खोल देंगे जो कहीं बेहतर तरीकों से हमारे लिए एक आशीर्वाद होगा। इसके अलावा, प्रभु इस अनुभव के द्वारा हमें कई लोगों के लिए आशीर्वाद के माध्यम के रूप में उपयोग करेंगे।
प्रार्थनाः प्यारे स्वर्गीय पिता, मेरे जीवन के लिए आपकी एक महान योजना है जो मेरी समझ से परे है। जब जिन सहारा पर मैंने भरोसा किया है वे मेरे जीवन से हटा दिये जाते है तो मैं आपसे सवाल न करूं या आपके खिलाफ बड़बड़ाऊं नहीं, बल्कि मुझे आप पर पूरा भरोसा करने में मदद करें। यीशु के नाम पर मैं प्रार्थना करता हूँ। आमीन।
Our Contact:
EL-SHADDAI LITERATURE MINISTRIES TRUST, CHENNAI - 59.
Office: +91 9444456177 || https://www.honeydropsonline.com
Comments