बुधवार, 26 मार्च || आत्मिक अमृत
- Honey Drops for Every Soul
- Mar 26
- 2 min read
अध्ययनः लूका 22ः 1-24
यीशु ने स्वेच्छा से हमारे लिए अपना जीवन दे दिया
‘‘... मैं अपना प्राण देता हूँ... कोई उसे मुझ से छीनता नहीं, ... मैं उसे आप ही देता हूँ ... उसे फिर ले लेने का भी अधिकार है ...‘‘ - यूहन्ना 10ः 17,18
महासभा यीशु के समय में एक यहूदी न्यायालय प्रणाली थी। यह 71 सदस्यों वाली टीम थी जिसका नेतृत्व कैफा, महायाजक करता था, और यह इस्राएल का सर्वोच्च धार्मिक निकाय था। जब यीशु ने अपना धर्म प्राचार कार्य शुरू किया, तो उन्होंने जिस अधिकार से बात की और जो चमत्कार किए, उसने इन धार्मिक नेताओं को भ्रमित कर दिया। क्योंकि वे आध्यात्मिक अंधकार में जी रहे थे, वे यीशु को मसीहा के रूप में देखने में असमर्थ थे। उनकी पूर्व धारणाओं ने उन्हें यह विश्वास दिलाया कि मसीहा एक योद्धा होंगे, वे रोमियों को हराने में यहूदियों का नेतृत्व करेंगे, और वे उनके राष्ट्र में शांति लायेंगे। लेकिन, यीशु विनम्र और दीने थे, और खुद को “पापियों” और कर संग्रहकर्ताओं के साथ जोड़ते थे। वे यहूदियों के वादा किए गए राजा की उनकी अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरते थे। और इसलिए वे उनसे नफरत करते थे और उन्हें मारने की कोशिश कर रहे थे। वे अंततः यीशु पर ईशनिंदा करने का आरोप लगाने में सफल हो गए, और उन्होंने कहा कि मूसा के कानून के अनुसार उन्हें मौत की सजा दी जानी थी। लेकिन, महायाजक कैफा के पास यीशु को मारने का अधिकार नहीं था और वह मृत्युदंड के लिए रोमियों पर निर्भर था। इसलिए, कैफा ने कहा कि यीशु ने उसे यहूदियों का राजा घोषित किया था। यह एक राजद्रोह था और रोम के खिलाफ एक मृत्युदंड अपराध माना जाता था। धार्मिक नेताओं ने यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी चालाकी शक्ति का इस्तेमाल किया कि यीशु को माफ नहीं किया जाएगा और उहें सूली पर चढ़ाकर मार दिया जाएगा।
प्यारे दोस्तों, हालाँकि यहूदी धार्मिक नेताओं और रोमियों ने यीशु को सूली पर चढ़ाने के लिए प्रेरित किया, लेकिन सच यह है कि यीशु ने हमारे पापों के लिए फिरौती के रूप में अपनी जान दे दी। (1 पतरस 2ः22-24) कोई दूसरा परमेश्वर नहीं है जो हमारे पापों की कीमत चुकाने के लिए मरा हो। यीशु ही प्रभुओं का प्रभु है, राजाओं का राजा है और वे स्तुति, आराधना, महिमा और सम्मान के योग्य है। आमीन।
प्रार्थनाः प्रिय प्रभु, आपने स्वेच्छा से अपना जीवन क्रूस पर दे दिया ताकि मैं अनंत जीवन प्राप्त कर सकूँ। इस महान बलिदान के लिए आपका धन्यवाद। मुझे अपने जीवन के सभी दिनों में इस मुक्ति के उपहार के लिए आपका आभारी होना चाहिए जो आपने मुझे मुफ्त में दिया है। मुझे आपका प्यार सभी के सामने घोषित करने दें। आमीन।
Our Contact:
EL-SHADDAI LITERATURE MINISTRIES TRUST, CHENNAI - 59.
Office: +91 9444456177 || https://www.honeydropsonline.com
Comments