top of page

बुधवार, 11 दिसंबर || आत्मिक अमृत


मेरा भरोसा प्रभु पर है!


‘क्योंकि हे प्रभु यहोवा, मैं तेरी ही बाट जोहता आया हूँ, बचपन से मेरा आधार तू है। ‘ - भजन 71ः5

 आत्मविश्वास को आश्वासन की गुणवत्ता के रूप में परिभाषित किया गया है जो किसी को कुछ करने के लिए प्रेरित करता है, यह विश्वास कि वह सक्षम और स्वीकार्य है, वह निश्चितता जो उसे साहसी बनाती है। जिन तरीकों से शैतान किसी विश्वासी को नष्ट करता है उनमें से एक है उसके आत्मविश्वास को नुकसान पहुंचाना। वह उसे विश्वास दिलाता है कि वह अक्षम है और वह कुछ भी सार्थक हासिल नहीं कर सकता है। कारण सरल है - बिना आत्मविश्वास वाला व्यक्ति कभी भी ऐसा चीज नहीं करेगा जो परमेश्वर के राज्य की उन्नति करता है और इसलिए वह अपने जीवन में कभी भी परमेश्वर की योजना को पूरा नहीं करेगा। यदि ऐसा व्यक्ति प्रयास भी करता है, तो असफलता का डर से उसकी हार हो जाती है क्योंकि शुरू से ही उसके अंदर आत्मविश्वास की कमी होती है। जॉयस मेयर इसे ‘‘विफलता सिंड्रोम‘‘ कहती हैं। 


	प्रिय दोस्तों, क्या आपको अक्सर लगता है कि आपने अपना आत्मविश्वास खो दिया है? याद रखें कि यह शैतान द्वारा आपके दिमाग में डाला गया विचार है। वह चाहता है कि आप अपने बारे में बुरा महसूस करें। आत्मविश्वास के बिना एक विश्वासी बिना ईंधन के रनवे पर खड़े एक बड़े जंबो विमान की तरह है। यह बाहर से अच्छा दिखता है, लेकिन अंदर से इसमें कोई शक्ति नहीं है।  लेकिन हमारे अंदर यीशु के साथ, हमारे पास वह सब कुछ करने की शक्ति है जो हम अपने दम पर कभी नहीं कर पाते है। जब हम उन पर भरोसा रखेंगे, तो वे हमें शक्ति और क्षमता देंगे। और हम पौलुस के साथ कह सकते हैं, ‘‘जो मुझे सामर्थ्य देता है उसमें मैं सब कुछ कर सकता हूँ।‘‘ दुनिया के लोग आत्मविश्वास की बात करते हैं। परन्तु हमारा भरोसा प्रभु पर हो जो हम में है। जब पौलुस हमें शरीर पर भरोसा न करने का निर्देश देता है, (फिलिप्पियों 3ः3) तो उसका अर्थ है, ‘‘अपना भरोसा न तो अपने आप पर और न ही किसी अन्य चीज पर, बल्कि यीशु पर रखो।‘‘

प्रार्थनाः प्रेमी प्रभु, जब भी मुझे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है, तो मुझे डर लगता है और मैं अपना आत्मविश्वास खो देता हूं। आज आपके वचन के माध्यम से मुझे आश्वस्त करने के लिए धन्यवाद, कि जब मैं आप पर भरोसा करता हूं, तो मैं आपकी ताकत से सब कुछ कर सकता हूं। यीशु के नाम पर मैं प्रार्थना करता हूँ। आमीन
 
 

Our Contact:

EL-SHADDAI LITERATURE MINISTRIES TRUST, CHENNAI - 59.

Office: +91 9444456177 || https://www.honeydropsonline.com

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page