top of page

बुधवार, 02 अप्रैल. || आत्मिक अमृत

अध्ययनः यूहन्ना 5ः1-9


हमें पीड़ित बनने की आवश्यकता नहीं है - मसीह ही विजेता है


‘उससे पूछा, “क्या तू चंगा होना चाहता है?” ‘ - यूहन्ना 5ः6

यीशु ने बीमार आदमी से एक विशेष प्रश्न पूछा - ‘‘क्या तू चंगा होना चाहता है?‘‘ लेकिन उस आदमी ने सीधा जवाब नहीं दिया। वह आदमी नहीं पहचान पाया कि वह प्रभु से बात कर रहा है। उसने यीशु को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में देखा जो सिर्फ उसे तालाब में उतरने में मदद करवा सकता था। वह वस्तुतः लगातार 456 महीनों और 13,680 दिनों से प्रतीक्षा कर रहा था। इसलिए उसका पूरा ध्यान पूल पर था कि कैसे वह दूसरों से पहले पूल में उतर सकता है। पानी में उतरने के उसके सभी प्रयास अन्य लोगों द्वारा रोक दिए गए जो संभवतः अधिक गतिशील थे, और इसलिए वह उपचार प्राप्त करने के लिए जल्दी से पूल में नहीं उतर सका। कई बार, जब उसने पानी के किनारे पर सबसे पहले पहुंचने का प्रयास किया और सोचा कि वह उपचार में डुबकी लगाने में सक्षम होगा, तो कोई और उससे पहले चला गया। वह फिर से अपने बीमार बिस्तर पर गिर गया, और एक और हलचल की प्रतीक्षा कर रहा था। यीशु ने उस बीमार आदमी की आस्था की कमी को पूरी तरह से नजरअंदाज करते हुए उसे आज्ञा दी, “उठ! अपनी चटाई उठाओ! चलो” - वही चीज जो वह करने में असमर्थ था, आदेश के साथ ही उपचार शक्ति आगे बढ़ गई। वह आदमी तुरन्त चंगा हो गया।


प्रिय मित्रों, प्रभु हमारे लिए वह सब कुछ कर सकते हैं जिसकी हमें आवश्यकता है। आप सारी उम्मीदें खो चुके होंगे और बैतहसदा के बीमार आदमी की तरह एक के बाद एक विफलताओं और निराशाओं का सामना करते हुए निराश हो गए होंगे। उसने यीशु से कभी मसीह के बारे में कुछ नहीं पूछा। परन्तु प्रभु को उसकी स्थिति के बारे में सब पता था, और उन्होंने उस पर सहानुभूति व्यक्त की। आज भी यीशु आपकी उन अनकही इच्छाओं को सुनते हैं। वे तुम्हें कभी नहीं छोड़ेंगे। उनकी नजर आप पर है। चमत्कार निकट है।

प्रार्थनाः प्रिय प्रभु, आप जानते हैं कि मैं किस कष्ट के मार्ग से होकर गुजर रहा हूँ। यह मेरे लिए सहन करने के लिए बहुत ज्यादा है। मैं जल्द ही इससे छुटकारा पाना चाहता हूं। मुझ पर दया करो और मेरा उद्धार करो। मुझे नजरंदाज मत करो। मैं किसी चमत्कार का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। आमीन
 
 

Our Contact:

EL-SHADDAI LITERATURE MINISTRIES TRUST, CHENNAI - 59.

Office: +91 9444456177 || https://www.honeydropsonline.com

Comentários

Avaliado com 0 de 5 estrelas.
Ainda sem avaliações

Adicione uma avaliação
bottom of page